उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में लगे 'गुमशुदा बिल्ली' के पोस्टर, खोजने पर मिलेगा इतना इनाम - नेपाल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन में लगे पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. यह पोस्टर एक बिल्ली की गुमशदुगी के हैं. पोस्टर में बिल्ली खोजने में मदद मांगी गई है. साथ ही 11 हजार का इनाम देने का वादा भी किया गया है. बिल्ली भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी और उनकी पत्नी नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की है.

etv bharat
पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गायब.

By

Published : Nov 13, 2020, 5:18 PM IST

गोरखपुर :रेलवे स्टेशन पर लगा इनामी बिल्ली का पोस्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं. यह बिल्ली भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी और नेपाल की चुनाव आयुक्त रहीं इला शर्मा की है. यह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गायब हो गई थी. इसके बाद रेलवे स्टेशन और शहर के विभिन्न इलाकों में बिल्ली का पोस्टर लगाकर उसका पता लगाने वाले को 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.

ये है मामला

नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ईला शर्मा की बिल्ली गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक से ट्रेन से कूद गयी थी. इसके बाद बिल्ली की तलाश में पूर्व चुनाव आयुक्त ने अपनी दोनों बेटियों के साथ काफी मेहनत की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली को खोजकर वापस लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम देले की घोषणा कर दी. उन्होंने इस संबंध में पोस्टर छपवाकर रेलवे स्टेशन परिसर और अन्य स्थानों पर लगवा दिए. पोस्टर में इला शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. इतना ही नही बिल्ली की वजह से महिला अधिकारी ने वापस नेपाल जाने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है. फिलहाल सर्किट हाउस में रुककर इला शर्मा अपनी पालतू बिल्ली की तलाश में जुटी हैं. जीआरपी पुलिस का कोई भी आला अधिकारी अभी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहा है,

ऐसे हुई शादी

नेपाल की पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त होने के साथ ही इला शर्मा भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की पत्नी भी हैं. दिलचस्प है कि शादी के वक्त दोनों पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की उम्र में काफी अंतर था. बावजूद मैक्सिको में कॉन्फ्रेस के दौरान मुलाकात के बाद दोनों अधिकारियों में नजदीकियां बढ़ी थीं. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था.

दिल्‍ली के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफन के पूर्व छात्र और 1971 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. एसवाई कुरैशी अपनी पत्रकार पत्नी हुमरा कुरैशी को तलाक देने के बाद जिंदगी में काफी तन्हा हो गए थे. इला शर्मा भी भारत के लिए अपरिचित नाम नहीं हैं. उन्होंने अपनी कानून की डिग्री गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ली है. इसके अलावा वह वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत और नेपाली साहित्य में स्नातक भी हैं. उनके पुलिस इंस्पेक्टर पति नवराज पौडेल की 15 साल पहले नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दो बेटियों की मां और पूर्व पत्रकार इला शर्मा नेपाल के वकीलों, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के लिए काम कर रहे समूहों के साथ जुड़ी रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details