गोरखपुर:एसटीएफ गोरखपुर ने बुधवार की देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके भाई की हत्या की फिराक में लगे कुख्यात शूटरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसटीएफ ने गिरफ्तार शूटरों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. इस दौरान शूटर के अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
Gorakhpur STF: पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके भाई की हत्या करने की फिराक में लगे शूटर को एसटीएफ ने दबोचा - पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह
पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह (Former Block Chief Gorakh) और उनके भाई की हत्या की तैयारी कर रहे शूटर को गोरखपुर एसटीएफ ने दबोच लिया है. एसटीएफ ने शूटर के पास से कई तमंचों को भी बरामद किया है.
![Gorakhpur STF: पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके भाई की हत्या करने की फिराक में लगे शूटर को एसटीएफ ने दबोचा gorakhpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17770598-thumbnail-4x3-image.jpg)
एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिरों से सूचना पर चिलुआताल क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके कुछ साथी मौजूद हैं. जिनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखाई पड़ रही है. इस सूचना पर तत्काल उनकी टीम एक्टिव होकर उस लोकेशन पर पहुंच गई. जहां उन्हें देखकर संदिग्ध व्यक्ति और उसके साथी हरकत में आ गये. इस दौरान उन्होंने एसटीएफ पर हमला कर दिया. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति दबोच लिया गया. लेकिन उसके साथी मौका पाकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम रणधीर यादव उर्फ जानू बताया है. जो अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल कौड़िया ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह के भाई मनीष की हत्या करने की फिराक में था. एसटीएफ ने गिरफ्तार शूटरों के पास से दो पिस्टल, एक तमंचा, एक बंदूक और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर ने बताया कि कौडिया के जिस पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह और उनके भाई की हत्या की फिराक में यह बदमाश पकड़े गए हैं. उसमें पूर्व प्रमुख गोरख सिंह की राजनीतिक छवि और पकड़ बहुत ही मजबूत है. हालांकि इस मामले में उन्होंने अपनी कोई टिप्पणी नहीं की है. एसटीएफ ने भी अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है. पकड़ा गया आरोपी रणधीर यादव ने व्यक्तिगत रंजिश बताई है. आरोपी भी उसी क्षेत्र का निवासी है.
यह भी पढ़ें- Moradabad में चार्टर्ड अकाउंटेंट की ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या