गोरखपुर: जिले में शनिवार को वन एवं जीव जंतु मंत्री दारा सिंह चौहान ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के माध्यम से हर जिले को एक पहचान और रोजगार देने की कोशिश कर रही है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के चुनिंदा वेटलैंड को इस योजना के तहत पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा.
वन मंत्री दारा सिंह ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. वन मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में 121 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जा रहा चिड़ियाघर देश का आधुनिकतम चिड़ियाघर होगा. जिसमें भारत में पाए जाने वाले जीव-जंतुओं के साथ-साथ विदेशी जानवर भी आकर्षण का केंद्र होंगे. यह चिड़ियाघर देश का सबसे खूबसूरत चिड़ियाघर होगा.
वन मंत्री ने कहा कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत दो से ढाई एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल वाले वेटलैंड को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. जो लोगों के मनोरंजन के माध्यम के साथ शहर की पहचान बनेगा. प्रदेश में इको टूरिज्म और वन आच्छादन का माहौल बेहतर हुआ है. यही वजह है कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में 200 प्रतिशत से ज्यादा का बढ़ावा हुआ है. वन क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अपील, 'अफवाहों पर न दें ध्यान, बनाए रखें शांति'
उन्होंने कहा कि यूपी को हरा-भरा बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. यहां के जंगल सिर्फ जंगल नहीं रहेंगे. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनजीटी समेत चिड़ियाघर से जुड़े किसी भी विवाद के संदर्भ में योगी सरकार और कैबिनेट में उचित फैसले लिए जाने की बात कही है.