गोरखपुर: यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि गोरखपुर जल्द ही यूपी का पहला वेटलैंड बनने जा रहा है. साथ ही चिड़ियाघर और रामगढ़ ताल की वजह से गोरखपुर का नाम जल्द ही अंतरराष्ट्रीय नक्शे में पर्यटन की दृष्टि से अंकित होगा. दारा सिंह चौहान ने बताया कि विनोद वन और बुढ़िया माई के स्थान के साथ ही जनपद में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में जो भी पर्यटक गोरखपुर एक बार आएगा वो दुबारा गोरखपुर जरूर आना चाहेगा. रामगढ़ ताल और चिड़ियाघर के आसपास का प्राकृतिक नजारा, देश के चुनिंदा शहरों में ही देखने को मिल सकता है.
अंतरराष्ट्रीय नक्शे में अंकित होगा गोरखपुर का नाम: दारा सिंह चौहान
प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को गोरखपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 200 से ज्यादा प्रजाति के पौधे प्रदेश के 8 जनपदों में 1 घंटे में लगाकर जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल का भी चौमुखी विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल का भी चौमुखी विकास हो रहा है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर पूरे देश में एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है. कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश के सबसे बढ़िया चिड़ियाघर और रामगढ़ ताल परियोजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश में गोरखपुर पर्यटन का हब बनने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय नक्शे में भी अब गोरखपुर का नाम पर्यटन की दृष्टि से अंकित होने जा रहा है.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल का भी चौमुखी विकास हो रहा है. ईको-टूरिज्म के क्षेत्र में गोरखपुर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वन विभाग में भी बहुत तीव्र गति से कार्य किए जा रहे हैं. दुधवा नेशनल पार्क के बारे में लोग तारीफ करते हैं. वहीं अब गोरखपुर यूपी का पहला वेटलैंड है जो नोटिफाई होने जा रहा है.