गोरखपुर:अगर आप या आपके आस-पास कोई भी पैर की दिव्यांगता को लेकर परेशान है. उसे इलाज से लेकर चलने-फिरने के लिए जरूरी उपकरणों की जरूरत है और वह उसे खरीद पाने में सक्षम नहीं है तो ऐसे दिव्यांगों के लिए गोरखपुर का मारवाड़ी युवा मंच कैंप लगाने जा रहा है. इस कैंप में ऐसे दिव्यांगों को मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. मुफ्त सुविधा पाने के लिए पीड़ित दिव्यांगों को पंजीकरण कराना होगा. संगठन ने पंजीकरण के लिए तीन नंबर जारी किए हैं.
गोरखपुर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल के अनुसार दिव्यांगो की सहायता करने का अभियान(campaign to help handicapped) राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है. इसके लिए पूरे देश में विभिन्न शहरों में विशेष कैंप (Camp for treatment of handicapped)लगाकर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जाती है. सितंबर माह की 18, 19 और 20 तारीख को ऐसे ही अभियान और शिविर की शुरुआत गोरखपुर में हो रही है. इसके लिए मोबाइल नंबर 9305284131, 9453033551 और 7081522222 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह कैंप गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के दिव्यांगों की मदद के लिए लगाया जा रहा है लेकिन, दिव्यांग कहीं से भी इस कैंप के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. गोरखपुर में इलाज के दौरान उन्हें मुफ्त ठहरने और खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी.
अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने आगे बताया कि इस अभियान का लाभ स्त्री और पुरुष दोनों को मिलेगा. संगठन विशेष तौर पर पैर से दिव्यांग लोगों के लिए अभियान के तहत कैंप लगा रहा है. इसमें किसी का एक पैर कटा हो या फिर दोनों पैर, उन्हें कृत्रिम पैर लगाए जाएंगे. दिव्यांग बिना बैशाखी के चल सकते हैं. शिविर में प्रवेश के लिए पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा. एक सहयोगी व्यक्ति भी पीड़ित के साथ शिविर में मुफ्त रहने खाने की सुविधा प्राप्त कर सकता है.