उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, 15 क्विंटल मावा और छेने की मिठाई जब्त - मुखबीर की सूचना पर हुई कार्रवाई

यूपी के गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा टीम ने बस स्टेशन से 15 क्विंटल मावा और छेना की मिठाई को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा टीम ने शनिवार की भोर में बस स्टेशन पर छापे से हड़कंप मच गया.

15 क्विंटल मावा और छेने की मिठाई बरामद

By

Published : Oct 19, 2019, 9:09 PM IST

गोरखपुर: दिवाली के पहले खाद्य विभाग की टीम एक्‍शन मोड में नजर आ रही है. टीम ने शनिवार को बस स्‍टेशन पर 15 क्विंटल मावा और छेना की मिठाई को जब्त किया है. बोरियों पर भेजने और पाने वाले का नाम भी लिखा गया है. मिलावटी मावा और मिठाई की ये खेप कानपुर से यहां बसों द्वारा भेजी गई थी, जिसे लेने के लिए कोई सामने नहीं आया.

खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी.

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी
दिवाली का त्‍योहार नजदीक आते ही मावा यानी खोवा और छेना की मिठाई की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है. थोड़े से मुनाफे के लिए मीठे जहर के काले कारोबारी मिलावटी और नकली मावा से बना माल कानपुर और अन्‍य शहरों से मंगाते हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार की भोर में बस स्टैंड पर छापेमारी की. यहां मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्‍व में टीम ने भारी मात्रा में मावा, सफेद छेना की मिठाई और ब‍ूंदी के साथ पिसी हुई चीनी भी बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि देखने पर ये मिलावटी प्रतीत हो रहा है. इसके नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. किसी व्‍यापारी ने क्‍लेम किया तो उसकी मौजूदगी में नष्‍ट करने की कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- प्रवचन कर रहे हैं CM योगी, जनता भेजेगी गोरखपुर

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मुखबिर से भारी मात्रा में खोवा उतरने की सूचना मिली थी. छापेमारी में बसों से उतारकर रखा 15 टोकरी में 9 क्विंटल मावा रेलवे बस स्‍टेशन से और 3 टोकरी में 150 किलो खोवा कचहरी बस स्टेशन से बरामद किया गया है. इसके अलावा 70 किलो सफेद छेने की मिठाई, चार बोरियों में दो क्विंटल बूंदी और 50 किलो चीनी का बुरादा भी बरामद हुआ है.

मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. खोवा मिलावटी होने के कारण पेट संबंधी बीमारी होने का खतरा रहता है. ये माल पांच से छह बसों से उतारा गया था.
-अनिल कुमार सिंह, मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details