उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दीपावली से पहले गोरखपुर में 500 कुंतल नकली खोया बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 12:18 PM IST

दीपावली से पहले गोरखपुर में खाद्य विभाग (Food Department in Gorakhpur) की छापेमारी से एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में खोया बरामद हुआ है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खोया के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

1
1

फैक्ट्री मालिक और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया.

गोरखपुर: दीपावली हो या होली, खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी चरम पर होती है. जिसको नियंत्रित करने का प्रयास खाद्य एवं फूड विभाग करता रहता है. दीपावली के अवसर पर मिलावट खोरी पर नियंत्रण करने के लिए गोरखपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी पिछले 10 दिनों से जारी है. जिसके क्रम में मंगलवार की देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जिसमें मिलावटी खोया बड़े पैमाने पर बरामद हुआ है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर और एक्सपर्ट की टीम ने छापेमारी 500 कुंतल खोया बरामद किया है.

गोरखपुर में भारी मात्रा में खोया बरामद.

मिलावट खोरी में पकड़े गए फैक्ट्री मालिक रामदास यादव ने बताया कि, पहले इस स्थान पर उसकी रसगुल्ला की फैक्ट्री चलाता था. जो कोरोना के लॉकडाउन के कारण बंद हो गई. इस वर्ष उसने फिर से कार्य शुरू किया था. जिसमें पाउडर वाले दूध का प्रयोग कर खोया बनाने का कार्य कर रहा था. जिस पर ऐसा कुछ बनाया जाना लिखा हुआ था. उसके अनुसार वह ऐसी कोई मिलावट खोरी नहीं कर रहा था. लेकिन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन के नेतृत्व में जिस टीम ने छापेमारी की है.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन ने बताया कि एक फैक्ट्री से भारा मात्रा में लगभग 500 कुंतल खोया बरामद हुआ है. बरामद खोया से बदबू आ रही है. इसके अलावा कुछ और स्टॉक भी बरामद हुए हैं. जिन्हें नष्ट कर दिया गया. खोया की सैंपलिंग लेकर प्रयोगशाला भेजी जा रही है. प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में मंगलवार को ही करीब 10 दुकानों पर छापा मारकर 13 नमूने लिए गए. जिसमें टीम ने 60 किलोग्राम नकली सोन पापड़ी, खोया और 26 किलोग्राम दूषित छेने की मिठाई नष्ट कराई है. जिसकी कीमत साठ हजार रुपये थी. यह कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चल रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गुलाबी ठंड बढ़ी, बरेली का Temperature और लुढ़का

यह भी पढ़ें- गैस किट लगी कार में ब्रेक लगाते ही लगी भीषण आग, स्टील कंपनी का कर्मचारी जिंदा जला, पत्नी बेटा और चालक झुलसे

Last Updated : Nov 8, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details