गोरखपुर: दीपावली हो या होली, खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी चरम पर होती है. जिसको नियंत्रित करने का प्रयास खाद्य एवं फूड विभाग करता रहता है. दीपावली के अवसर पर मिलावट खोरी पर नियंत्रण करने के लिए गोरखपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी पिछले 10 दिनों से जारी है. जिसके क्रम में मंगलवार की देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जिसमें मिलावटी खोया बड़े पैमाने पर बरामद हुआ है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर और एक्सपर्ट की टीम ने छापेमारी 500 कुंतल खोया बरामद किया है.
मिलावट खोरी में पकड़े गए फैक्ट्री मालिक रामदास यादव ने बताया कि, पहले इस स्थान पर उसकी रसगुल्ला की फैक्ट्री चलाता था. जो कोरोना के लॉकडाउन के कारण बंद हो गई. इस वर्ष उसने फिर से कार्य शुरू किया था. जिसमें पाउडर वाले दूध का प्रयोग कर खोया बनाने का कार्य कर रहा था. जिस पर ऐसा कुछ बनाया जाना लिखा हुआ था. उसके अनुसार वह ऐसी कोई मिलावट खोरी नहीं कर रहा था. लेकिन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन के नेतृत्व में जिस टीम ने छापेमारी की है.