गोरखपुरःप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में शिरकरत करने जिले में पहुंची. इस दौरान वह प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र पर पहुंचकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. वहीं, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को नमन कर प्रसार भारती के स्टूडियो पर शीश नवाया. मालिनी अवस्थी ने यहां मौजूद कर्मचारियों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस मौके पर मालिनी अवस्थी ने कहा कि कभी गोरखपुर प्रसार भारती के कार्यक्रम देश में अपना स्थान रखता था, हमें फिर उस इतिहास को दोहराने की जरूरत है.
आकाशवाणी केंद्र पहुंचकर मालिनी अवस्थी ने पुरानी यादों को किया ताजा - गोरखपुर समाचार
प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी गोरखपुर स्थित प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र पर पहुंचकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आकाशवाणी में उन्हें गुरु दिए और यहीं पर उन्होंने संगीत सीखा.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी.
बता दें कि प्रसिद्ध लोक गायिका व पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी की शिक्षा-दीक्षा गोरखपुर से हुई है और गायन व नृत्य की शुरुआत भी उन्होंने आकाशवाणी केंद्र से की थी. यहीं पर उन्होंने अपने गुरुओं से शिक्षा ली थी. मालिनी अवस्थी आज देश-विदेश में वह अपने गायन के माध्यम से संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही हैं. वहीं, गोरखपुर का भी नाम अपने विभिन्न कार्यक्रमों में लेती रहती हैं.