गोरखपुर:मकर संक्रांति के पर्व पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंची. इस दौरान पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने गोरखपुर एयरपोर्ट की तारीफ की. एयरपोर्ट के लाउंज में उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में मालिनी अवस्थी एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहीं हैं.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने की गोरखपुर एयरपोर्ट की तारीफ
मकर संक्रांति के पर्व पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए गोरखपुर गईं थी. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट की जमकर तारीफी की.
वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ सालों से जब से गोरखपुर एयरपोर्ट चालू है, उन्होंने कई बार यात्रा की है. पहले बहुत ही छोटे और सीमित संसाधन में यहां से उड़ान होती थी, लेकिन अब बेहतरीन व्यवस्था के साथ अधिकतम उड़ान को देखकर मन उत्साहित और प्रफुल्लित है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की पत्नी हैं मालिनी
गोरखपुर दौरे के समय मालिनी अवस्थी ने 'गोरखपुर एयरपोर्ट' की जमकर तारीफ की. मालिनी अवस्थी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में एयरपोर्ट की सारी व्यवस्था कायदे-कानून से चल रही हैं. कोविड के नियमों का पालन किया जा रहा है. मास्क, सैनिटाइजेशन पर पूरा जोर देखने को मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गोरखपुर एयरपोर्ट देश के बेहतर एयरपोर्ट में शामिल होगा. बताते चलें कि प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी सीएम योगी के भरोसेमंद अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की पत्नी हैं.