उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: क्षेत्र में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, सपा नेता ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - flood in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरा चौरी के कई इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इसको लेकर सपा नेता मुन्नीलाल यादव ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

सपा नेता मुन्नीलाल
सपा नेता मुन्नीलाल

By

Published : Jun 18, 2020, 3:07 PM IST

गोरखपुर:जिले के निचले इलाकों में फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकरसपा नेता मुन्नीलाल यादव ने उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छह सूत्रीय ज्ञापन भेजा है. उन्होंने क्षेत्र के तटबंधों की मरम्मत न होने का आरोप लगाया है.

बाढ़ के खतरे को देखते हुए सपा नेता ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन.
सपा नेता मुन्नीलाल ने ज्ञापन में लिखा है कि चौरी चौरा तहसील के ब्रह्मपुर ब्लॉक क्षेत्र में 2017 में आई भीषण बाढ़ से काफी नुकसान हुआ था. क्षेत्र की जनता अभी तक इसे भुला नहीं पाई है. इस वर्ष भी तटबंधों की मरम्मत न होने से जनता भयभीत है. सपा नेता ने बाढ़ के अलावा कोरोना संकट के दौरान बिजली बिल और निजी स्कूलों की फीस माफ करने व बेरोजगारों को रोजगार देने की भी मांग की है.

जिले में 2017 में आई भीषण बाढ़ से 52 गांव की जनता के घरों में पानी घुस गया था. सबसे अधिक दिक्कत पशु पालन करने वाले किसानों को हुई थी. बाढ़ से पशुओं को बचाने के लिए क्षेत्रवासी कई सप्ताह घर छोड़कर दूर रहे थे. सीएम योगी ने स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को दूर करने का आदेश दिया था. सपा नेता ने आगे लिखा है कि ब्रह्मपुर क्षेत्र में बाढ़ आने का मुख्य कारण गोर्रा और राप्ती नदियों के क्षतिग्रस्त तटबंध हैं. जब नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो 52 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है.

बिजली बिल और स्कूलों की फीस हो माफ

सपा नेता मुन्नीलाल ने बताया है कि हमारी पहली मांग है कि 2017 में ब्रह्मपुर क्षेत्र के 52 गांव बाढ़ में डूब गए थे, यूपी के मुख्यमंत्री ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर तटबंधों की मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन 3 वर्ष बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ. क्षेत्र की जनता भयभीत है. कोरोना संकट के दौरान जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है. जल्द ही इन समस्याओं को समाप्त किया जाना चाहिए. साथ ही क्षेत्र में बिजली बिल और निजी स्कूलों की फीस को माफ किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details