गोरखपुर: जिले का एक प्राथमिक स्कूल पिछले बीस दिनों से पानी में डूबकर समंदर बन चुका है. यहां पठन-पाठन पूरी तरह ठप है. बावजूद इसके जल निकासी और शिक्षा को लेकर कोई भी जिम्मेदार सजग नहीं दिखता. जबकि यह स्कूल शहर से ठीक 4 किमी की दूरी पर भरवलिया गांव में स्थित है.
प्राथमिक स्कूल बना समंदर
- वीवीआईपी जिले के स्कूलों की ऐसी दशा है तो बाकी जगहों का क्या होगा.
- भरवलिया गांव का प्राथमिक स्कूल तो एक नजीर है ऐसे और भी कई स्कूल हैं जहां पिछले बीस दिनों से बच्चे पढ़ने नहीं जा पा रहे.
- बीते 29 सितंबर से करीब एक सप्ताह तक जमकर बारिश हुई, जिसमें गोरखपुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक जलभराव के संकट से घिर गया था.
- बरसात बीते दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया सभी जिम्मेदार इतने संवेदनहीन हैं कि उन्हें चिंता ही नहीं स्कूल चले तो कैसे.
- यहां का प्रधान थोड़ी कोशिश कर रहे हैं तो शिक्षा अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.