गोरखपुर: जिले की चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के गोर्रा तथा राप्ती नदी के दोआब क्षेत्र के बीच के गांव बारिश के पानी से पिछले एक माह से चारों तरफ से घिर हुए है. कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए है. हालांकि नदियों का जलस्तर में भारी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी बारिश का पानी कछार क्षेत्र की फसलों को तबाह कर रहा है. कई हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. बारिश के पानी को गोर्रा नदी में जाने के लिए रेगुलेटर लगाए गए हैं. विभागीय लापरवाही के कारण रेगुलेटर को खोला नहीं गया है.
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक में स्थित कछार क्षेत्र के कई दर्जन गांव बीते एक दशक से अधिक समय से मानसून आने के बाद बारिश के पानी से महीनों डूबे रहते हैं. इस दौरान कई गावों में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. किसानों की धान और मक्के की फसल वर्षों से प्रभावित हो रही है. इस वर्ष भी कछार क्षेत्र के कई गांव बारिश के पानी से घिरे हुए हैं. सबसे बदतर स्थित जमरु गांव की है. गांव में चारों तरफ पानी लगा हुआ है. मुख्य मार्ग पर भी कई फुट पानी भरा हुआ है. किसानों की फसलें बारिश के पानी में डूब गई हैं. पशुओं के लिए हरे चारे की किल्लत हो रही है. महीनों से जल जमाव होने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. बारिश के पानी को गोर्रा नदी में जाने के लिए कई रेगुटर बनाए गए है, लेकिन विडम्बना है कि रेगुलेटर्स के रास्ते पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है.