उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदी में प्रेमी युगल का तैरता हुआ मिला शव, आत्महत्या की आशंका - up crime news in hindi

गोरखपुर की गोर्रा नदी में एक प्रेमी युगल का शव तैरता मिला है. पुलिस ने मामले में दोनों के सुसाइड की आशंका जताई है. नाविकों की मदद से दोनों के शवों नदी से बाहर निकाला गया. फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

आत्महत्या की आशंका
आत्महत्या की आशंका

By

Published : Apr 24, 2022, 2:52 PM IST

गोरखपुर:जनपद के झंगहा इलाके की गोर्रा नदी में रविवार को एक प्रेमी युगल का शव तैरता मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों की मदद से रस्सी से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. दोनों शवों की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने जांच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आत्महत्या की आशंका

एसएसपी डॉ. विपिन तांडा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है. लोगों का कहना है कि प्रेमी युगल के चेहरे पर चोट के निशान है. दोनों शवों के हाथ एक साथ कपड़े से बंधे थे. पुलिस दोनों के सुसाइड की आशंका जता रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को एक हफ्ते पहले का बताया है.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र: शराब के नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या, पेचकस से गर्दन को गोद डाला

मामले में पुलिस दोनों की पहचान में जुटी गई है. पहचान के लिए दोनों की फोटो आसपास के थानों और पड़ोसी जिले में भेजी गई है. साथ ही आसपास के थानों में दोनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने का भी पता लगाया जा रहा है. घटना से संबंधित पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details