उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवाई क्षेत्र में गोरखपुर हुआ मजबूत, बढ़ सकती है उड़ानों की संख्या - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

जिले के गुरु गोरक्षनाथ टर्मिनल को देश के बड़े महानगरों के हवाई मार्ग से सीधे जोड़ने की कवायद ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. इसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां से कुछ और विमान सेवा शुरु करने के बारे में विचार कर रहा है.

हवाई क्षेत्र में भी गोरखपुर की पहुंच हुई मजबूत.

By

Published : Jun 28, 2019, 7:35 AM IST

गोरखपुर: शहर की पहुंच अब हवाई क्षेत्र में भी काफी मजबूत हो गई है. सड़क परिवहन और रेल यातायात में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाला गोरखपुर अब हवाई उड़ान में नित नए मुकाम हासिल कर रहा है. हालांकि इससे यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच विमानों की संख्या कम पड़ जा रही है. इसके चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां से कुछ और जगहों के लिए विमान सेवा शुरू करने के बारे में विचार कर रहा है.

हवाई क्षेत्र में भी गोरखपुर हुआ मजबूत.

गोरखपुर से हवाई सेवा में 2 साल पहले से ज्यादा तेजी आई है. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जगहों के लिए उड़ान सेवा शुरू कराई और यह पहल भारत सरकार के सहयोग से संपन्न हुई.

यात्रियों की संख्या में हुई वृद्धि
मौजूदा समय में का आंकड़ा यही बताता है कि 2 साल पहले करीब 800 से 1000 यात्री प्रतिदिन उड़ान भरते थे, लेकिन अब इनकी संख्या 2800 से बढ़कर 3000 बीच पहुंच गई है. यहां से प्रतिदिन 8 फ्लाइट उड़ान भरती हैं.

इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम हुआ लागू
एयरपोर्ट स्टेशन भी अच्छा बन गया है और हर दिन यहां कुछ न कुछ नया हो रहा है. खराब मौसम और कोहरे के चलते फ्लाइट कैंसिल न हो इसके लिए यहां 'इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम' लगाया जा गया है.

यात्रियों की सुविधा का रखा जाता है ध्यान
एयरपोर्ट मैनेजर एके द्विवेदी की मानें तो पहले फ्लाइट्स के आने में लेट- लतीफी हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. सारे सिस्टम अपडेट हो चुके हैं और यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका भी खासा ध्यान रखा जा रहा है.

गोरखपुर से उड़ानें:

  1. गोरखपुर से दिल्ली, एयर इंडिया- 3:45 PM
  2. गोरखपुर से दिल्ली, स्पाइस जेट- 1:25 PM
  3. गोरखपुर से दिल्ली, गो-इंडिगो- 11:40 AM
  4. गोरखपुर से मुम्बई, स्पाइस जेट- 3:10PM
  5. गोरखपुर से मुंबई, स्पाइस जेट- 5:00PM
  6. गोरखपुर से कोलकाता, गो-इंडिगो- 4:30PM
  7. गोरखपुर से हैदराबाद, गो -इंडिगो- 12:35 PM
  8. गोरखपुर से बेंगलुरू, गो -इंडिगो- 2:15PM


एयरपोर्ट मैनेजर का कहना है कि एयरफोर्स के बेस स्टेशन को घरेलू उड़ान के लिए अनुबंधित किया गया है. यही वजह है कि और अधिक उड़ानों के लिए बिना एयरफोर्स की परमिशन के कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए विमानों की नियमित सेवा चल रही है, जो 31 जुलाई तक चलेंगी. अगर यात्रियों की डिमांड बढ़ती है तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा.

पुणे और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स लाए जाने पर विचार किया जा रहा है, उम्मीद है कि इसे जल्द ही अमली जामा पहना दिया जाएगा. पूर्वांचल के क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ना बेहद जरूरी है क्योंकि रोजगार, व्यापार और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लोग इसका बेहतर उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक दौर में गोरखपुर में बड़े नेताओं का दौरा भी बढ़ा है, जिसके चलते इसके उच्चीकरण की आवश्यकता बनी हुई है.
-ए के द्विवेदी, एयरपोर्ट मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details