गोरखपुरःउत्तराखंड की त्रासदी में जनपद के पांच लोग भी लापता हो गए हैं. परिवार के लोगों ने परिजनों की तलाश और कुशलता की जानकारी के लिए, जिला आपदा कार्यालय और जिलाधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशी मठ तपोवन में ग्लेशियर फटने से आई भयंकर त्रासदी में 170 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के जगतबेला क्षेत्र के भी तीन लोग लापता हैं. यह सभी वहां पर टनल के पास ओम मेटल कंस्ट्रक्शन कंपनी के तकनीकी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे. आपदा के बाद से इनके मोबाइल नंबर पर परिवार वालों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं कंपनी का कांट्रेक्टर लालू जाना भी लापता है. कंपनी ने अपना डिटेल जारी की हैं. बताया जा रहा है कि इस कंपनी के 21 लोग लापता हैं.
ओम मेटल कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे यह कर्मचारी
लापता लोगों के परिजनों की घटनास्थल पर अपने बच्चे के एक साथी से बात हुई, जिसने लापता होने की जानकारी दी है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों की हालत खराब है. परिजनों ने जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम कुमार से मुलाकात कर लापता लोगों की डिटेल सौंपी है. जिसे आपदा अधिकारी ने जिलाधिकारी को सौपते हुए पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया है.