उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: अन्तर्राजीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने अन्तर्राजीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लगभग 3 लाख रुपये कीमत के 24 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद किया है.

gorakhpur news
शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़.

By

Published : Sep 15, 2020, 3:06 PM IST

गोरखपुर: जिले में काफी दिनों से सक्रिय अन्तर्राजीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. गोरखनाथ थाना प्रभारी और उनकी टीम ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है. इनके पास से 24 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस 12 बोर और एक लोहे का धारदार हथियार भी बरामद हुआ है.

बता दें कि ये शातिर चोर हुमांयुपुर उत्तर हरिजन बस्ती में किराए का मकान लेकर रहते थे. ये पांचों शातिर चोरों में एक महिला भी शामिल थी, जो इन चोरों की मदद करती थी. पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ये सभी चोर देवानंद हुमांयुपुर के मकान में रहते थे. वहीं से पुलिस ने सभी को पकड़ा. पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे सभी चोरी के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करते थे.

सभी चोर अलग-अलग स्थानों पर जैसे सब्जी मण्डी, भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करते थे. जब मोबाइल इकठ्ठे हो जाते थे तो दूसरे प्रान्तों में जाकर बेच देते थे. गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास झारखण्ड और पश्चिम बंगाल राज्य में भी रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया है कि अपराधों से जुड़े गैंग लीडर के बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है. चोरी किये गए मोबाइल कहां-कहां, किन राज्यों में आपराधिक संगठनों को बेचा जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है. चोरों के पास से कुल 24 मोबाइल बरामद किये गए हैं, जिनकी बाजार में लगभग 3 लाख कीमत है. साथ ही इनके पास से एक तमंचा, कारतूस 12 बोर और एक लोहे का धारदार हथियार भी बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details