उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंपी वायरस को लेकर सतर्कता, गोरखपुर में भेजी गई 5 लाख वैक्सीन की डोज

गोरखपुर मंडल में जानवरों को लंपी वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए पांच लाख वैक्सीन की डोज शासन ने भेजा है. पशु पालन विभाग की टीम घर-घर जाकर पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन लगाएगी.

etv bharat
गोरखपुर पहुंची पांच लाख वैक्सीन की डोज

By

Published : Sep 27, 2022, 10:45 PM IST

गोरखपुरःजनपद में जानवरों को लंपी वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए गोरखपुर मंडल में पांच लाख वैक्सीन की डोज शासन ने भेज दिया है. गोरखपुर में बुधवार को पशु पालन विभाग की टीम गौशालाओं जाएगी. वहां घर-घर जाकर पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीन लगाएगी.

गोरखपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी (Gorakhpur Veterinary Officer) डॉक्टर डीपी सिंह का कहना है कि जिले में बीमारी को फैलने नहीं दिया जाएगा. प्रदेश सरकार की आकांक्षाओं पर पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम खरा उतरने का काम करेगी. सीडीओ संजय कुमार मीना द्वारा जागरूकता और पांच लाख वैक्सीन की डोज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोरखपुर मंडल के लिए शासन से कुल 5 लाख वैक्सीन आवंटित की हुई है. जो मंडल के तीन अन्य जिले कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया में भी पशुओं के टीकाकरण के लिए भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें-आगरा में लंपी का कहरः 70 गांव में 195 गोवंश लंपी वायरल की चपेट में, छुट्टा गोवंशों से बढ़ रहीं मुश्किलें

मुख्य विकास अधिकारी (Gorakhpur Chief Development Officer) संजय कुमार मीणा ने कहा कि लंपी वायरस से प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा प्रभावित हो रहा है. जबकि पूर्वांचल में ऐसी समस्या देखने को नहीं मिली है. फिर भी पशुओं को बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए शासन ने वैक्सीन भेजीु है. जो नगरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव तक जाकर पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करने का कार्य करेगी. इस दौरान निजी और सरकारी गौशाला में भी टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव, 'धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी वायरस पाकिस्तानी साजिश'

ABOUT THE AUTHOR

...view details