गोरखपुर: जिले में एटीएम तोड़कर कैश लूटने वाले पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर सब्बल की मदद से एटीएम को तोड़कर उसमें से कैश निकालते थे. सीसीटीवी फुटेज में चेहरे और कपड़े से इनकी पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने इन्हें दूसरे इलाके में एटीएम तोड़कर कैश लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गोरखपुर के एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कोतवाली इलाके में पांच लुटेरे पकड़े गए हैं. एटीएम काटकर कैश लूटने की कोशिश के दौरान इन पांचों को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने 15 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया था. इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत है. इसके बाद कैंट थाना क्षेत्र में तीन जुलाई की रात को अंबेडकर चौराहे पर एचडीएफसी बैंक को तोड़कर पैसा लूटने का प्रयास किया गया था. इस संबंध में भी कैंट थाने में मुकदमा पंजीकृत है.
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम को लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पांच अभियुक्तों को बीएसएनएल कार्यालय के पास शास्त्री चौक से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इनके पास से लूट का सारा़ सामान भी बरामद किया गया. एटीएम के अंदर से मिली फुटेज में इनका मिलान किया गया. इनमें से एक युवक पूर्व में एटीएम तोड़ने के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में जेल भी जा चुका है.