उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण के लिए मतदान, युवा वोटरों में उत्साह - covid protocol

गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. लोग सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. प्रशासन के सामने कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराना बड़ी चुनौती है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

मतदाताओं की कतार
मतदाताओं की कतार

By

Published : Apr 15, 2021, 11:26 AM IST

गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का वोट डाला जा रहा है. जिले में कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. जिले में 30 लाख से ज्यादा मतदाता प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य चुनने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

मताधिकार का प्रयोग करते मतदाता
कोविड गाइडलाइन की हो रही अनदेखी

जिले के हर बूथ पर कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. जिला प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद लोग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें:पंचायत चुनाव कराने आई एक महिला मतदान कर्मचारी की मौत

युवा मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह
चरगवां ब्लॉक के सिकटौर के बूथ संख्या 1, 2 और 3 पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि गांव का विकास, क्षेत्र का विकास हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और इसी के आधार पर हमने अपने प्रत्याशियों को अपना मत दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details