गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का वोट डाला जा रहा है. जिले में कुल 1855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. जिले में 30 लाख से ज्यादा मतदाता प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य चुनने के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
जिले के हर बूथ पर कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. जिला प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद लोग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.