उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी चौरा में मिशन शक्ति की पहली खुली बैठक - गोरखपुर समाचार

गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में बीजेपी की क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव की पहल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी मिशन शक्ति अभियान की बैठक सम्पन्न हुई है. जिसमें मुख्य अतिथि मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया मौजूद रहीं.

मंच पर महिलाओं को संबोधित करतीं विधायक संगीता यादव के साथ अन्य अधिकारी.
मंच पर महिलाओं को संबोधित करतीं विधायक संगीता यादव के साथ अन्य अधिकारी.

By

Published : Oct 19, 2020, 8:47 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया था. जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन प्रदान करना है. इसी कड़ी में रविवार को चौरी चौरा के विश्वनाथपुर गांव में बीजेपी विधायक संगीता यादव की पहल पर मिशन शक्ति की एक खुली बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया के अलावा जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहें.

पिछड़े गावों की श्रेणी में शामिल है विश्वनाथपुर

ब्रह्मपुर ब्लाक के अन्य गावों की अपेक्षा विश्वनाथपुर गांव में विकास और शिक्षा की गति धीमी है. इस गांव में मुसहर जाति के लोगों की भी पर्याप्त संख्या है. यह गांव फॉरेन नाले के किनारे बसा है. इसलिए मिशन शक्ति की खुली बैठक कर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान, स्वावलंबन की बात बताने के लिए बीजेपी विधायक संगीता यादव ने इस गांव को चुना. मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. जिसमें महिला उत्थान के लिए कई अहम जानकारियां दी गईं.

इसके अलावा सांस्कृतिक व कठपूतली कार्यक्रम के माध्यम से भी महिलाओं को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात समझाई गई. इस कार्यक्रम में कुछ महिलाओं ने आवास न होने की बात कही. इस पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने 72 आवास बनवाए जाने का आश्वासन दिया. विधायक संगीता यादव ने पात्र बेसहारा महिलाओं को पेंशन दिलाने का भी भरोसा दिलाया है.

मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. महिला शिक्षित और सम्मानित होती हैं तो परिवार भी शिक्षित और सम्मानित होता है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं अबला नहीं सबला बनें, अपने अधिकारों को समझें. कोई भी लड़की शिक्षा से वंचित न होने पाए. देश-प्रदेश व गांव की तरक्की तभी संभव है, जब वहां की बेटियां शिक्षित होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details