गोरखपुर: मंडलीय कारागार में बंद जिले की पहली महिला गैंगस्टर गीता तिवारी को सोमवार को देवरिया जेल भेजा गया है. महिला पर बैरक में गुटबाजी करने और सही आचरण न करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद जेल प्रशासन ने इसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी. शुक्रवार शाम अनुमति मिलने के बाद तिवारीपुर के सूर्य विहार कॉलोनी की रहने वाली गीता तिवारी को देवरिया सदर कारागार में भेज दिया गया है.
पहली महिला गैंगस्टर को भेजा गया देवरिया जेल
गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद जिले की पहली महिला गैंगस्टर गीता तिवारी को देवरिया सदर कारागार भेजा गया है. गीता पर 2019 में कोतवाली गोरखनाथ और तिवारीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.
जिले की पहली महिला गैंगस्टर गीता तिवारी पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. 20 अक्टूबर को जमानत पर बाहर आने के बाद एक नवंबर की रात गीता ने अपने नातिन के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था. आरोप है कि कई अपराधी इस पार्टी में मौजूद रहे. किसी बात पर पार्टी में विवाद हो गया तो गीता ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीतीश कुमार, मोहम्मद आसिम को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने 2 नवंबर को गीता व उसके साथी जस्सू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गीता तिवारी पर वर्ष 2019 में कोतवाली गोरखनाथ और तिवारीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई में गीता को जेल भेजा गया था. जमानत मिलने पर गीता के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था. इसके बाद पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.