गोरखपुरःसीएम योगी के गृह जिले में लव-जिहाद का पहला केस सामने आया है. रिटायर्ड जवान ने कर्नाटक के रहने वाले युवक के खिलाफ चिलुआताल थाने में अपहरण और लव जिहाद का केस दर्ज कराया है. एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के साथ ही चिलुआताल थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में कर्नाटक के बीजापुर रवाना हो गई है.
चार जनवरी से है लापता
चिलुआताल थाना पुलिस को दिए तहरीर में सेवानिवृत्त जवान ने लिखा है, कि उनकी नाबालिग बेटी कालेज में पढ़ती है. चार जनवरी को बेटी को छोड़ने वह कॉलेज गए थे. लेकिन उनकी बेटी शाम तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 5 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. छानबीन करने पर पता चला कि कर्नाटक में बीजापुर जिले के इंडी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले महबूब ने खुद को हिंदू बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी.