गोरखपुर:खजनी थाना क्षेत्र स्थित मिश्रौलिया गांव में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व रात में वोट मांगने को लेकर गुटों में विवाद के बाद फायरिंग शुरू हो गई. ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच हुई मारपीट के बाद तीन राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में एक गोली प्रधान पद के प्रत्याशी व पूर्व प्रधान 50 वर्षीय राघवेंद्र दुबे को लगी है.
पंचायत चुनाव: प्रधान पद के प्रत्याशियों के बीच फायरिंग, एक को लगी गोली
गोरखपुर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व रात में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. मिश्रौलिया गांव में ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच जमकर मारपीट हुई इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीन राउंड गोली फायर हुई.
इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
घायल प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. बाद में वहां से भी स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रधान पद के दूसरे प्रत्याशी निवर्तमान ग्राम प्रधान शंभू यादव को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.