गोरखपुरः शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन हॉल चौक पर मंगलवार की रात एक गोदाम में आग लग गई. कुर्सी मेज से भरे गोदाम में लगी देखते ही देखते विकराल हो गई, जिसकी चपेट में आस-पास की दुकानें में भी आ गईं. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां करीब 45 मिनट तक लगातार कोशिश करती रहीं. हालांकि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन आग की चपेट में आने से 12 से अधिक दुकानों में रखा सामान जल गया. हादसे वाली जगह से चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप और होटल भी मौजूद थे. जो एक बड़े हादसे को दावत दे सकते थे. आग लगने की वजह शॉट-सर्किट बताई जा रही है.
गौरतलब है कि कुर्सी मेज के गोदाम में आग लगने के बाद आस-पास की दुकानों में से एक रेस्टोरेंट भी इसकी चपेट में आ गया. इसके अंदर रखे 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गये. इसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी बढ़ गई. हादसे वाली जगह के बगल में ही शहर की दवा मंडी (भलोटिया मार्केट) की तरफ आग बढ़ने लगी. आग लगने की सूचना पर दवा मंडी के अध्यक्ष, महामंत्री भी अपने तमाम दवा व्यापारियों के साथ पहुंच गए. व्यापारी अपनी दुकानों बचाने के प्रयास करने लगे. वो दुकान का शटर खोलकर लैपटॉप और रजिस्टर बाहर निकालने लगे.