गोरखपुरः शाहपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित राधिका कॉम्प्लेक्स में मौजूद 6 दुकानों में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने से कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से स्कूटर के शोरूम में रखे 33 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एसेसरीज, पांच लाख नकद, लैपटाप व दो मोबाइल फोन जल गए. फायर ब्रिगेड की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है.
महराजगंज जिले के कोल्हुई निवासी विनीत सिंह मेडिकल कॉलेज के सामने परिवार के साथ रहते हैं. राधिका कॉम्लेक्स के प्रथम तल पर उनका यश ऑटो मोबाइल के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है. रविवार की शाम चार बजे विनीत अपने कर्मचारियों के साथ धनतेरस व दीवाली पर होने वाली बुकिंग की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शोरूम से निकल रहे धुंआ पर नजर पड़ी. दौड़ते हुए अंदर गए कर्मचारी ने बताया कि वाटर कूलर के पास शार्ट सर्किट से आग लगी है. जानकारी होने पर विनीत सिंह अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरे शोरूम में धुंआ भर गया था.