उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 6 दुकानों में लगी आग, 49 वाहन जलकर खाक

गोरखपुर स्थित राधिका कॉम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. कॉम्प्लेक्स में मौजूद 6 दुकानों आग की चपेट में आ गई. वहीं, बाइक शोरूम में खड़ी 49 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.

etv bharat
राधिका कॉम्प्लेक्स

By

Published : Oct 16, 2022, 9:21 PM IST

गोरखपुरः शाहपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित राधिका कॉम्प्लेक्स में मौजूद 6 दुकानों में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने से कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से स्कूटर के शोरूम में रखे 33 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एसेसरीज, पांच लाख नकद, लैपटाप व दो मोबाइल फोन जल गए. फायर ब्रिगेड की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है.

महराजगंज जिले के कोल्हुई निवासी विनीत सिंह मेडिकल कॉलेज के सामने परिवार के साथ रहते हैं. राधिका कॉम्लेक्स के प्रथम तल पर उनका यश ऑटो मोबाइल के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है. रविवार की शाम चार बजे विनीत अपने कर्मचारियों के साथ धनतेरस व दीवाली पर होने वाली बुकिंग की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शोरूम से निकल रहे धुंआ पर नजर पड़ी. दौड़ते हुए अंदर गए कर्मचारी ने बताया कि वाटर कूलर के पास शार्ट सर्किट से आग लगी है. जानकारी होने पर विनीत सिंह अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरे शोरूम में धुंआ भर गया था.

राधिका कॉम्प्लेक्स

यश आटो मोबाइल्स का शोरूम पहले राधिका कॉम्प्लेक्स में आगे था. मालिक के किराए बढ़ाने पर विनीत सिंह ने 15 दिन पहले शोरूम को पीछे की दुकान में शिफ्ट कर लिया था. धनतेरस व दीवाली में बिकने वाले स्कूटर की एडवांस बुकिंग भी हो गई थी.

पढ़ेंः कानपुर के प्रयाग गेस्ट हाउस में लगी आग, जलकर खाक हुआ ऑफि

ABOUT THE AUTHOR

...view details