गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के गोला नगर में शनिवार सुबह 9 बजे गुप्ता कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की चपेट में आकर दुकानें जलने लगीं. कॉम्प्लेक्स में बनी दर्जनों दुकानें धूएं के गुबार से भर गईं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने का कारण समझ में अभी तक नहीं आ रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
बता दें कि गुप्ता कॉम्पलेक्स में ऊपरी तल पर दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक की दुकान है, जिसमें आग लगी है. इसी तल पर उपेन्द्र जायसवाल की चायपत्ती की दुकान, वेद प्रकाश तिवारी की रेडिमेट कपड़े की दुकान, अमित किराना स्टोर की दुकान और पिंटू मद्धेशिया की होलसेल रेडिमेट कपड़े की दुकान है, जो आग की चपेट में आई है. कॉप्लेक्स के नीचे तल पर अमित किराना स्टोर का गोदाम है, पवन वर्मा का बर्तन का गोदाम है, अनिल अग्रवाल का भी किराना का गोदाम है, बनकटा निवासी एक महिला की ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक की दुकान है.
आग की वजह से कॉम्प्लेक्स की छतों में दरारें आने की सूचना मिल रही है. आग की सूचना पाते ही जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गोला थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी का कहना है कि फिलहाल कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग नियंत्रित हो गई है. नीचे की दुकानें खाली कराई गई हैं, जिसमें नुकसान नहीं हुआ है.