उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर की चूड़ी-श्रृंगार की दुकान में लगी आग - गैस रिसाव के चलते लगी आग

गोरखपुर में बुधवार सुबह सिलेंडर के रिसाव के चलते चूड़ी की दुकान की तीसरी मंजिल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ज्वेलरी शॉप के तीसरे मंजिल पर लगी आग.
ज्वेलरी शॉप के तीसरे मंजिल पर लगी आग.

By

Published : Dec 2, 2020, 5:12 PM IST

गोरखपुर: जिले के राजघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को चूड़ी और श्रृंगार की दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की 6 से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

तुर्कमानपुर डाकखाने के सामने स्थित चूड़ी और श्रृंगार की दुकान की ऊपरी मंजिल में सिलेंडर से भीषण आग लग गई. दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.


राजघाट थाना अंतर्गत तुर्कमानपुर डाकखाने के सामने श्रृंगार बैंगिल एन्ड ज्वेलरी हाउस स्थित है. बुधवार सुबह इस दुकान की ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई. यह शहर का वह हिस्सा है, जहां पर चूड़ियों और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का थोक कारोबार होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दमकल की सातवीं गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. लोगों का कहना है कि उस समय घर में तीन सिलेंडर मौजूद थे, जिसमें से एक सिलेंडर में आग लगी है. बाकी अन्य दो सिलेंडर को बाहर निकाल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details