गोरखपुर: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज - crime news
एक महिला के साथ चार जून को दुष्कर्म हुआ था. दुष्कर्म का आरोप उसके ही गांव के एक युवक पर है. महिला का आरोप है कि थाने पर सूचना देने पर कोई कार्रवाई न होने पर कप्तान से न्याय की गुहार लगाई कप्तान के आदेश पर गुलरिहा पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है.
गोरखपुर में महिला से दुष्कर्म.
गोरखपुर:एक गांव की महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुलरिहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला गुलरिहा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है.
- गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- महिला ने तहरीर में लिखा है कि विगत चार जून को उसके ही गांव के युवक ने घर में कर घुस दुष्कर्म किया है.
- महिला के शोर मचाने पर उसके बच्चे जग गए. इतने में युवक ने महिला पर तमंचा सटा दिया.
- वहीं शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों की आहट पाकर युवक मौके से फरार हो गया.
- गुलरिहा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार 18 जून को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.