गोरखपुर: सांसद रवि किशन के ऊपर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. पुलिस ने टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का नाम अमित निषाद है, जोकि रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
गोरखपुर : रवि किशन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज - रवि किशन पर अभद्र टिप्पणी
यूपी के गोरखपुर में सांसद रवि किशन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई. इस मामले में घोसीपुरवा की पार्षद मीरा यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. पुलिस ने टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि इस मामले में घोसीपुरवा की पार्षद मीरा यादव ने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम से दिया . पत्र में लिखा गया था कि रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला अमित निषाद नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सांसद रवि किशन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की.
पत्र में पार्षद ने आगे लिखा कि व्यक्ति रवि किशन के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अमित निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. फिलहाल पुलिस अमित निषाद की तलाश कर रही है.