उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः प्रतिबंधित गुटखे की बिक्री, दुकानदार पर होगी FIR - कोरोना वायरस खबर

यूपी के गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के झुगियां में दुकानदार मनमाने दाम पर गुटखे की बिक्री कर रहा था. एक दुकान पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खरीदार बनकर पहुंचे. दुकानदार को पान मसाला मसाला बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया. दुकानदार के पास से 200 पैकेट पान मसाला को बरामद हुआ है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा.

By

Published : May 1, 2020, 5:09 AM IST

गोरखपुरः कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के साथ ही शासन प्रशासन ने पान मसाले की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद कुछ दुकानदार छिपकर पान मसाले की कालाबाजारी कर रहे हैं. गुरुवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलरिहा इलाके के झुगियां स्थित एक दुकान पर खरीदार बन कर गए. दुकानदार से एक पैकेट पान मसाला खरीदा और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा.

खाद्य विभाग के कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दुकानदार के यहां से 2 बोरी पान मसाला बरामद किया गया है. अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा.

खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ, गुलरिहा थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर रोड स्थित झुंगिया बाजार में दीनानाथ गुप्ता की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे थे. दुकानदार से एक पैकेट पान मसाला मांगा. उसने निर्धारित मूल्य से 320 रुपये अधिक मांगें. दुकानदार एमआरपी 180 रुपए होने के बावजूद 500 रुपये में बेच रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उससे एक पैकेट पानमसाला 500 में खरीदा और दुकानदार को पानमसाला की कालाबाजारी करते हुऐ रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, सूचित प्रसाद, नरेश तिवारी, विनोद राय, इंद्रेश प्रसाद, नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता भी शामिल रहे.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधित पान मसाला बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई दो, मंडलायुक्त ने की बैठक

इस संबंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने पान मसाला बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पान मसाले की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसके खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details