उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्मों का गढ़ बन रहा गोरखपुर, सांसद भी कर रहे शूटिंग - MP Ravi Kishan

गोरखपुर में वर्तमान में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. शनिवार को गोरखपुर के नौका विहार पर सांसद रवि किशन द्वारा भोजपुरी फिल्म की शुरुआत को लेकर पूजापाठ किया गया.

शूटिंग पर पहुंचे फिल्मी कलाकार रवि किशन.
शूटिंग पर पहुंचे फिल्मी कलाकार रवि किशन.

By

Published : Dec 5, 2020, 7:19 PM IST

गोरखपुर: शनिवार को गोरखपुर के नौका विहार पर सांसद रवि किशन द्वारा भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत को लेकर पूजापाठ किया गया. निरहुआ और आम्रपाली दुबे इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद अब गोरखपुर बनता जा रहा है. यहां वर्तमान में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. आगामी दिनों में भी इनकी संख्या बढ़ेगी, जिससे यहां के लोकल कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा.

शूटिंग करते कलाकार.

सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज की फिल्म उद्योग के निर्माण, इसके विकास और इसके प्रसार के प्रति जो सक्रियता है, वह सराहनीय है. उन्होंने प्रदेश में एक ऐसे फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा उठाया है, जो देश ही नहीं विश्व स्तर पर जाना जाएगा. कलाकारों को अपने जनपद, अपने प्रदेश में ही अभिनय का एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा. मुख्यमंत्री ने निर्माता निर्देशकों को जो सहूलियत दी है, जो उनके प्रति सहयोग की भावना है. वहीं कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है.

उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग से रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन का दायरा भी बढे़गा. कला के क्षेत्र में गोरखपुर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा. गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों कलाकार भी इससे जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details