बाराबंकी/ गोरखपुर/ बदायूं :हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम के त्योहार के दसवीं तारीख मंगलवार को शहर में मुस्लिम समुदाय ने विशाल जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला. इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ताजिये को कर्बला में दफन किया गया. इस दौरान हर जगह पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा, लेकिन कुछ जगहों पर शांति और कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाएं भी देखने को मिली. लेकिन पुलिस प्रशासन ने जुलूस की आगवानी करते हुए सभी जगह ताजियों को दफन कराया.
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया गया मोहर्रम का त्योहार.
बाराबंकी में सौहार्दपूर्ण मनाया गया मोहर्रम का त्योहार
बाराबंकी में सौहार्दपूर्ण ढंग से मोहर्रम का जुलूस निकला गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहा, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे. जिले की फतेहपुर तहसील क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ताजियादारों ने गाजे-बाजे के साथ मोहर्रम गमी का त्यौहार मनाया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई.
गोरखपुर में ताजिये के दौरान दिखी अशांति
ऐसा ही मिला-जुला संगम गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां पर कई जगहों पर बड़ी ही धूम-धाम के साथ ताजिये को कर्बला में दफन किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर जगह पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा, लेकिन कुछ जगहों पर शांति और कुछ जगहों पर अशांति भी देखने को मिली. जहां ताजिया दफन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई, पुलिस के बीच-चाव से मामला शांत हुआ. लिहाजा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को रात्रि में बड़गो गांव और उसी से सटे मुहल्ले के दो पक्षों में विवाद हो गया था.
बदायूं के दातागंज में ताजिया और मेले को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया गया
बदायूं के दातागंज में हर साल की भांति इस साल भी मोहर्रम का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाया गया. जिसमें इमामबाड़ा मोहल्ला तकिया से ताजियों को उठाकर मुख्य चौराहे से ईदगाह पर दफन किया गया. इस दौरान ताजियों की भरपूर सजावट की गई. सुबह से ही क्षेत्र के लोग दातागंज नगर में ताजियों के दीदार करने के लिए आते रहे. इसके अलावा यहां मेले का भी आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए महिलाएं बच्चों की आवाजाही काफी संख्या में लगी रही. लिहाजा ताजिये और मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाली दातागंज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.
क्षेत्र में कुल 2400 ताजिया तथा 128 जुलूस निकाले गए. इस दौरान क्षेत्र में कहीं भी कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई. ताजिया दारों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से गमी का त्योहार मोहर्रम को मनाया.
-पंकज सिंह, उप जिलाधिकारी, बाराबंकी