उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में चांद के दीदार के बाद मुस्लिम धर्मगुरु ने दी ईद की मुबारकबाद - head of muslim religion in gorakhpur gave wishes for eid festival

मंगलवार की शाम चांद का दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का मुकद्दस महीना विदा हो गया. शहर में ईद की रौनक छा गई है. ईद का चांद चमकते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. वहीं रोजेदारों ने परवरदिगार से रहमतों बरकत के लिए दुआएं मांगी.

चांद के दीदार पर मुस्लिम धर्म गुरु ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद

By

Published : Jun 5, 2019, 7:49 AM IST

गोरखपुर:मंगलवार की शाम चांद देखे जाने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईद की तैयारियों में जो भी कसर बाकी थी, उसको पूरा करने में लोग जुट गए हैं. जनपद के बैलों स्थित मदरसा मकतब के प्रबंधक एवं धर्म गुरु हाफिज बदरुद्दीन मीस्वाही ने ईटीवी भारत के माध्यम से सम्पूर्ण देशवासियों को ईद की मुबारकबाद पेश की. इसके साथ ही धर्म गुरु हाफिज बदरुद्दीन मीस्वाही ने लोगों से भारत की अखंड एकता और सौहार्द कायम रखने की अपील की.

मुस्लिम धर्म गुरु ने दिया यह संदेश

  • मुस्लिम धर्म गुरु श्री मिस्वाही ने हिन्दुस्तान के सभी हिन्दु-मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी.
  • उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों से ईद का चांद दिखाई देने की पुष्टि हो चुकी है.
  • खास तौर पर अलजामियतुल असरफिया मुबारकपुर के मुफ्ती निजामुद्दीन साहब ने तस्दीक नामा बनाकर सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी है.
  • इसको पढ़ने के बाद हर जगह के मुस्लिम धर्मस्थल के धर्मगुरुओं ने बुधवार को ईद दुल फितर की नमाज अदा करने का एलान कर दिया है.
  • जनपद के ग्राम सभा बैलों स्थित शाही ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज बुधवार की सुबह 7:15 बजे अदा की जाएगी.
  • उन्होंने बताया कि बुधवार को हिन्दुस्तान के सभी मुसलमान इस देश के अमनो-आमान और तरक्की के लिए दुआ करेंगे.
    चांद के दीदार पर मुस्लिम धर्म गुरु ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद

सब लोग एक होकर अपने भारत देश की बुलन्दी को पूरी दुनिया के सामने आगे के तरफ चमकाएं. जिस तरह आसमां चांद और सूरज और सितारे से चमकता है, ठीक उसी तरह हमारा भारत देश सबसे तेज चमकता हुआ नजर आए. यह त्योहार अखंडता और एकता का संदेश देता है, यह पैगाम हमें दिलोदिमाग से अपनाना चाहिए.
-हाफिज बदरुद्दीन मीस्वाही, प्रबंधक एवं धर्मगुरु, मदरसा मकतब

ABOUT THE AUTHOR

...view details