गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र के बेलीपार कस्बा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ने पुणे में रह रहे छोटे बेटे से वीडियो कॉलिंग बात करने के बाद, अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद कमरे में शख्स के चेहरे के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बेलीपार निरज राय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेटों से परेशान पिता ने खुद को गोली से उड़ाया बेटों से परेशान था पिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलीपार कस्बा निवासी लालधर निषाद पुत्र स्वर्गीय कन्हई निषाद के दो पुत्र व तीन पुत्रियां क्रमशः निर्मला, संगीता व सुनीता हैं. सभी की शादी हो चुकी है. दोनों पुत्र पुणे में रहकर पेंट पॉलिश का काम करते थे. काफी सादगी से रहने वाले लालधर निषाद सम्पन्न व्यक्ति थे. बहुत वर्ष पहले ही वह अपने नाम से लाइसेंसी बंदूक भी लिए थे. इनके दोनों बेटे सदानंद 55 व दयानंद 50 भी सपरिवार पुणे में ही रहकर पेंट पॉलिश का कारोबार करते हैं. इन दिनों लालधर निषाद व उनकी पत्नी फूलमती देवी घर पर ही रह रहे थे.
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन से पहले यह अपने इलाज हेतु पत्नी के साथ पूना गए थे, जहां दोनों बेटों ने इनका कोई सहयोग नहीं किया तो यह वापस अपनी छोटी बेटी सुनीता के पास मुंबई चले गए. लॉकडाउन के दौरान ही वह निजी गाड़ी से अपनी छोटी बेटी संगीता के गांव महसी वापस आए. यहां से खोराबार के सिकटौर में बेटी निर्मला के ससुर के ब्रह्मभोज में गए थे. जहां से 7 दिन पहले गांव आए थे. पत्नी एवं बेटियों का आरोप है कि बेटे अपने पाटीदार के लोगों को गेट तथा गाड़ी की चाबी दे दिए थे, तथा कमरों में भी ताला बंद कर दिए थे. इसको लेकर छोटे बेटे दयानंद से शनिवार को मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए उनकी काफी देर तक बातचीत हुई थी, उसके बाद वह काफी तनावग्रस्त हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- मां के इलाज के लिए नौनिहाल घूम-घूमकर मांग रहे चंदा
गोली मारकर की आत्महत्या
पत्नी ने बताया कि उन्होंने मुझे और खुद को गोली मारकर जीवन खत्म करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कमरे में रखी बंदूक जब लोड कर मेरी की तरफ बढ़े तो मैं कमरे से बाहर भाग निकली. फिर उन्होंने स्वयं के गर्दन पर लगाकर ट्रिगर दबा दिया. आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनकर, उनकी घर की तरफ देखा तो मेन गेट बन्द था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नीरज राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवी शरण पांडेय ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.