गोरखपुर: जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पिपराइच थाना क्षेत्र के तुलसी देवी गांव निवासी रीमा की उसके ससुर संतराज ने मामूली बात पर फावड़ा से हमला कर कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की मां फूलदेही ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हरिशचंद्र से हुई थी. हरिशचंद्र को संतराज चौरसिया ने अपने भाई से गोद लिया था, क्योंकि उसके कोई औलाद नहीं थी. रीमा के पति हरिशचंद्र की करीब 6 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. फूलदेही ने बताया कि बुधवार को रीमा का अपने ससुर संतराज से किसी बात पर विवाद हो गया था. जिसपर उसने फावड़ा उठाकर रीमा पर प्रहार कर दिया. जिससे रीमा की मौत हो गई. फूलदेही ने बताया कि सास-ससुर उनकी बेटी को बहुत परेशान करते थे. दामाद की मौत के बाद से तो बेटी को खाने पीन को भी नहीं देते थे. रीमा अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है.
वहीं, भतीजे इंद्रेश चौरसिया ने बताया कि उसकी बुआ (रीमा) गांव के स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी. जिससे उनका और दोनों बच्चा गुजारा चलता था. रीमा का ससुर संतराज उसे बार-बार स्कूल जाने से रोकता था और किसी तरह की मदद भी नहीं करता था. बुधवार को भी उसने बुआ (रीमा) को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन नहीं मानी और जैसे ही स्कूल जाने के लिए हुई तभी संतराज ने उसके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया. घटना के बाद से रीमा के घर के बाहर आस-पड़ोस के लोगों भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि रीमा तो पहले से ही दुखी थी, पति के मौत के बाद से वह बहुत परेशान रहती थी. आज उसकी भी हत्याकर दी.