गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई थी. जिसे लेकर परिजन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित पिता ने दुर्घटना की वजह ठेकेदार की लापरवाही बताई है.
गोरखपुर: न्याय पाने के लिए परिजन लगा रहे थाने का चक्कर - gorkhpur news
जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में बेटे की मौत के बाद पीड़ित पिता न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित पिता ने दुर्घटना की वजह ठेकेदार की लापरवाही बताई है.
पीड़ित परिजन न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर.
क्या है पूरा मामला
- सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोदरी निवासी रितेश पुत्र दयाशंकर बाइक से अपने पिता को लेने सहजनवां स्टेशन जा रहा था.
- अपने घर से कुछ दूर ही निकला था कि गांव के बाहर हो रहे सड़क निर्माण में उपयुक्त सामग्री सड़क पर फैली हुई थी.
- अचानक रितेश की गाड़ी फिसल गई और वह वहां रखे रोलर में टकरा गई.
- जिससे वह बगल में रखे ड्रम पे गिर गया और गर्दन पर गहरी चोट आ गई
- स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के पिता का यह आरोप है कि उनका लड़का बाहर रहकर पढ़ाई करता था. परिवार चलाने के लिए प्राइवेट जॉब भी करता था. घटना के एक दिन पहले वह बाहर से आया था. वह रास्ते से वाकिफ नहीं था. ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बेटे की मौत हुई है.