गोरखपुर: जिले के बहुप्रतीक्षित खाद कारखाने से फरवरी 2021 में खाद का उत्पादन शुरू हो जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह दावा किया है. ये दोनों नेता बुधवार को निर्माणाधीन गोरखपुर खाद कारखाने का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां इन्होंने कारखाने का निर्माण करा रही जापान की कंपनी 'टोयो' और हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कारखाने की प्रगति और खाद उत्पादन के समय की समीक्षा करने के बाद मीडिया के सामने अपना दावा प्रस्तुत किया.
गोरखपुर का खाद कारखाना फरवरी 2021 से किसानों को उपलब्ध कराएगा खाद - गोरखपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि खाद कारखाने से फरवरी 2021 में खाद का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी.
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
- करीब 26 साल से बंद पड़े गोरखपुर के खाद कारखाने को चलाए जाने को लेकर खूब राजनीति होती रही है.
- यहां तक कि सीएम योगी सांसद रहते हुए इस कारखाने को पुनर्जीवित करने और नया खाद कारखाना लगाने को लेकर संसद से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करते रहे.
- उनका यह सपना केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के साथ पूर्ण हुआ और नए कारखाने की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ.
- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में कारखाने का 66% से ज्यादा कार्य पूर्ण हो चुका है.
- उन्होंने कहा कि गैस आधारित इस प्लांट को चलाए जाने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है बस निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही फरवरी 2021 किसानों को खाद और युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि लोगों का सपना उनकी आंखों के सामने पूरा होता दिखाई दे रहा है जो पीएम मोदी की बड़ी देन है.