गोरखपुर:जिले के भटहट में मवेशीखाने की जमीन पर पिछले एक साल से गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य अधूरा होने से भटहट कस्बे में कई आवारा पशुओं का झुण्ड सड़कों पर भटकता रहता है. जिसके चलते एक तरफ आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.
फसलों को रौंद रहे बेसहारा पशु
भटहट ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल डुमरी नंबर एक और दो, परसौना, तरकुलहीं, अतरवलियां, पिपरी, पोखरभिन्डा, चकिया, चूऊराडिह, बंचरा, सोहसा आदि गांवों में पशुओं का झुण्ड घुमता रहता है. आवार पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. कभी-कभी आवारा पशु किसान को अकेला पाकर उन पर हमला भी कर देते हैं.
शीघ्र हो गो संरक्षण केंद्र का निर्माण