गोरखपुरः जनपद के पिपराइच इलाके में बे-मौसम बारिश से किसान परेशान हैं. रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस तबाही से किसानों की कमर टूट गई है. किसान क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
गोरखपुरः बे-मौसम हुई बारिश ने तोड़ी अन्नदाताओं की कमर
यूपी के गोरखपुर जिले में बेमौसम हुई बारिश से किसान काफी परेशान हैं. इसके चलते किसानें ने क्षतिपूर्ति के लिए शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
बे-मौसम हुई बारिश से किसान परेशान
जनपद के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया. पिछले दिनों हुई बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का काफी नुकसान हुआ है.
किसानें ने की मुआवजे की मांग
किसानोंं का कहना है कि गेहूं, सरसों, चना, मटर आदि रवि की फसल को 6-7 मार्च को हुई बारिश और आंधी में काफी नुकसान पहुंचा था. जो बची-खुची फसलों में जान बाकी रही, पिछले गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश ने पूरी फसलों को जमींदोज कर दिया. किसानों का कहना है कि फसलों को शत-प्रतिशत क्षति पहुंची है. इसी के चलते किसान प्रशासन से क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.