गोरखपुर:चकमार्ग बनाए जाने को लेकर किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि रास्ते से ट्रैक्टर नहीं लाया जा सकता है. हमारी मुख्य आवश्यकता है अगर चकमार्ग निकले तो कम से कम हम किसान अपने खेतों की समय से बुवाई कर सके.
चकबंदी के खिलाफ किसानों का धरना जानें किस समस्या को लेकर किसान धरने पर बैठे-
- सरदारनगर ब्लॉक के गौंनर गांव में नाराज किसान धरने पर बैठे.
- चकबंदी प्रकिया के विरोध में नाराज किसान धरने पर बैठे हैं
- अपनी मांगों से संबंधित एक शिकायत पत्र अधिकारी को दिया है.
- स्थानीय उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने मामले पर संज्ञान लिया है.
- चकबंदी विभाग के सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सरदारनगर ब्लॉक के गौंनर गांव के किसानों का कहना है कि नहरों का जाल बिछा हुआ है, लेकिन नहरों से नालियां नहीं निकाली गई हैं. किसानों का कहना है कि हमारे गांव में जो चकबंदी हो रही है, उससे हम किसान संतुष्ट नहीं हैं. हमारी मुख्य आवश्यकता है कि चकमार्ग निकले तो कम से कम हम किसान अपने खेतों की समय से बुवाई कर सकें.
हम लोगों ने जिम्मेदार अधिकारी को पत्र देकर चकबंदी की प्रक्रिया बंद करने की गुहार लगाई है. हमारे पत्र देने के बाद भी राजस्व कर्मी हमारे गांव में आकर चकबंदी की प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं. इसलिए हम लोग लामबंद होकर धरना दे रहे हैं.
-कृष्णा नंद यादव, पूर्व प्रधान