गोरखपुर: देश के कई राज्यों में टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. टिड्डी दल की वजह से किसान परेशान हैं. किसान दिन-रात खेतों में पहरा दे रहे हैं. टिड्डियों के दल को भगाने के लिये किसान थालियां पीटने के साथ-साथ आवाजें भी लगा रहे हैं. जिले के उत्तर-पश्चिम ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है. कौड़िया और मीरपुर के किसानों में दहशत है. किसानों का कहना है कि टिड्डियों के आने की वजह से उन्हें डर बना हुआ है. किसान दिन-रात खेतों में ही रहते हैं.
किसान आवाज लगाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश करते हैं. टिड्डी दल ने मक्के की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. किसान बारी-बारी से दिन-रात जगकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं. खेतों में धान की रोपाई का कार्य जारी है. जिन किसानों ने धान की रोपाई की है, उन खेतों की रखवाली के लिए किसान दिन-रात पहरा दे रहे हैं. इसके साथ ही आम के बाग और सब्जी की खेती करने वाले किसान टिड्डियों के आक्रमण को विफल करने के लिए समूह बनाकर खेत में थाली, ढोल और ड्रम बजाकर उनको भगाने में जुटे हैं.