उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: किसान के बेटे ने पीसीएस परीक्षा में हासिल की 17वीं रैंक

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2017 में गोरखपुर के योगेश ने पहली कोशिश में 17वीं रैक हासिल की है. परिणाम घोषित होने के बाद जब वह घर पहूंचे. तो स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे और फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.

पीसीएस परीक्षा में योगेश ने पहली कोशिश में हासिल की 17वीं रैक.

By

Published : Oct 12, 2019, 1:33 PM IST

गोरखपुरः जनपद के बरौली गांव के योगेश ने पहली कोशिश में पीसीएस परिक्षा में सफलता प्राप्त करके गांव और जिले का नाम रोशन किया है. परिणाम घोषित होने के बाद जब वह अपने घर पहुंचे, तो लोगों ने गाजे-बाजे और फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. योगेश ने पीसीएस 2017 की परिक्षा में 17 रैंक हासिल की है.

पीसीएस परीक्षा में योगेश ने पहली कोशिश में हासिल की 17वीं रैक.

बीएससी के बाद किया बीएड
योगेश ने प्रारंभिक शिक्षा हाफिजनगर के प्राथमिक विद्यालय से की. सन् 2007 में नवोदय विद्यालय पीपीगंज जीव विज्ञान तथा गणित के साथ इंटरमीडिएट का परीक्षा पूरा लखनऊ रीजनल से अव्वल नंबर से पास किया. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद बीएड किया.


यह भी पढें: अयोध्या मामले में हर रोज 4 गवाहों को समन का आदेश, 1026 की होनी है गवाही

सहायक अध्यापक है योगेश
वर्ष 2015 में योगेश का चयन गोरखपुर जिला के बेलघाट ब्लॉक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बनगांव में सहायक अध्यापक के पद हुआ. अध्यापक नौकरी के साथ योगेश पीसीएस की तैयारी करना शुरू कर दिया था.

योगेश के पिता हैं किसान
योगेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के है. बड़ा भाई अखिलेश भी शिक्षक है. गांव बुढाडिह के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में सहायक अध्यापक है. उनके पिता सीता राम गौड़ एक मामूली किसान है. प्राइवेट विद्यालय में 3 हजार मानदेय पर शिक्षक का कार्य करते हैं. योगेश की मां श्वेता गृहणी हैं.


यह भी पढें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

योगेश को लोगों ने दी बधाइयां
योगेश के पीसीएस में चयन होने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राम भोग सिंह, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पासवान, मनीष मद्धेशिया, दशरथ मद्धेशिया, मोबारक अली, राम अवध आदि के अलावा नाते रिश्तेदारों ने भी खुशियां जाहिर करते हुए बधाइयां दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details