गोरखपुर:चौरी चौरा में कोरोना को मात देने के लिए उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और तहसीलदार रत्नेश तिवारी की अपील का साकारात्मक पहलू देखने को मिला है. यहां के किसान अपने खेत से लेकर सब्जी मंडी तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
कोरोना से जंग: खेतों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे किसान - कोरोना वायरस की खबर
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर को लॉकडाउन किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. इसी क्रम में चौरी-चौरा के किसान खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का खेतों में भी पालन कर रहे किसान
चौरी चौरा में किसान आपस में दूरी बनाकर सब्जी मार्केट और पशुओं के लिए चारा जुटाने जा रहे हैं. इन किसानों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अपने गांव चौपाल को भंग कर दिया है. एक दूसरे को जागरूक भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना : जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल