गोरखपुर: बेटी का निकाह करने कोलकाता से गोरखपुर अपने रिश्तेदारों के साथ आया एक परिवार लॉकडाउन में फंस गया है. इनकी कुल संख्या 30 है. यह सभी रिश्तेदार के घर रुके हुए हैं, जहां वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी कोशिश कर रहे हैं. अब तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ जाने की वजह से इन्हें अब और ठहरना होगा.
यह सभी जिले के उरुवा ब्लॉक के पुरवा गांव में फंसे हुए हैं, जिनकी मदद गांव वाले और रिश्तेदार कर रहे हैं. प्रधान की भी इन पर निगरानी बनी हुई है. कोलकाता के बाबू बाजार निवासी अब्दुल हैदर अपनी बेटी जीनत खातून का रिश्ता गोरखपुर निवासी कमरुद्दीन से तय किए थे, जिसके लिए वह 10 मार्च को अपने रिश्तेदार के घर उरुवा ब्लॉक पहुंचे थे. उनकी बेटी का निकाह 21 मार्च को संपन्न हो गया, लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी.