गोरखपुर: दिसंबर 2021 में दुर्घटना और गंभीर बीमारी से जान गंवाने वाले गोरखपुर के दो पत्रकारों को 51-51 हजार रुपये की मदद देने की प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की घोषणा आखिरकार पूरी हो गई. घोषणा पूरी होने में हो रही देरी को लेकर ईटीवी भारत ने अपनी पहल की. पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत कर मंत्री नंद गोपाल नंदी को उनकी घोषणा याद दिलाई और 2 सितंबर को खबर भी दिखाई. परिजनों ने घोषणा पर अमल करने की अपील की, जिसको मंत्री की टीम ने भी गंभीरता से लिया. इसके बाद आखिरकार दोनों मृतक पत्रकारों के परिजनों तक मंत्री की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से बुधवार को पहुंच गई.
चेक से भेजी गई आर्थिक मदद को लेकर मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में खोराबार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल और भाजपा के मंडल अध्यक्ष छोटे लाल पासवान, प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव कृष्ण चंद्र वर्मा और भाजपा नेता विजय यादव ने मृतक पत्रकारों के घर जाकर चेक सौंपा. आर्थिक मदद पाने के बाद पीड़ित परिजनों ने मंत्री नंद गोपाल नंदी के प्रति आभार जताया और उनको धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि 8 माह से पूरी नहीं हो रही घोषणा को जिस तरह से ईटीवी भारत ने मजबूती के साथ उठाया, मंत्री को उनकी घोषणा याद दिलाई उसके लिए ईटीवी भारत भी बधाई का पात्र है. सकारात्मक पत्रकारिता के लिए ईटीवी भारत की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.
वहीं ब्लॉक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल ने कहा कि घोषणा को पूरी करने की मंशा साफ थी. लेकिन, कुछ देरी हो गई. आज जब पीड़ितों के घर तक पहुंचकर उन्हें मदद पहुंचाई है तो मन को बहुत ही सुकून पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मंत्री लगातार जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं और गोरखपुर के दोनों मृतक पत्रकारों के परिजनों को मदद पहुंचाकर मंत्री जी को भी बहुत सुकून पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद में मंत्री हमेशा आगे कदम बढ़ाते हैं.