गोरखपुर.उत्तर प्रदेश फिर से भगवा रंग में रंग चुका है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम की नगरी में होली के पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लाल डिग्गी पार्क में फाल्गुनोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली. आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाषजी के मुताबिक होलिका दहन कार्यक्रम के मौके पर कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.
आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाषजी ने बताया कि होली रंगों का उत्सव है. इस दिन लोग गिले शिकवे भूलकर धूम-धाम से एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं. इसी के मद्देनजर गुरुवार को आरएसएस द्वारा लाल डिग्गी पार्क में फाल्गुनोत्सव का आयोजन किया गया. हुआ और यहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया.
यह भी पढ़ें- जीत के बाद पहली बार होली मनाने गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ