उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम नगरी में फाल्गुन उत्सव की धूम, अबीर-गुलाल से सराबोर हुए लोग, देखें वीडियो - gorakhpur latest news

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से लाल डिग्गी पार्क में फाल्‍गुनोत्‍सव का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली.

etv bharat
सीएम नगरी में फाल्गुन उत्सव

By

Published : Mar 17, 2022, 6:09 PM IST

गोरखपुर.उत्तर प्रदेश फिर से भगवा रंग में रंग चुका है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम की नगरी में होली के पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ की ओर से लाल डिग्गी पार्क में फाल्‍गुनोत्‍सव का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली. आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाषजी के मुताबिक होलिका दहन कार्यक्रम के मौके पर कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.

सीएम नगरी में फाल्गुन उत्सव

आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाषजी ने बताया कि होली रंगों का उत्‍सव है. इस दिन लोग गिले शिकवे भूलकर धूम-धाम से एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं. इसी के मद्देनजर गुरुवार को आरएसएस द्वारा लाल डिग्गी पार्क में फाल्‍गुनोत्‍सव का आयोजन किया गया. हुआ और यहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया.

यह भी पढ़ें- जीत के बाद पहली बार होली मनाने गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ


गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि कई वर्षों से यहां पर होली का कार्यक्रम होता चला आ रहा है. आज होली के रंग में सभी रंग गए हैं. यही नहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी यहां होली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और साथ ही शहर के विभिन्‍न मार्गों पर उनकी शोभायात्रा निकलेगी.

वहीं, भाजपा के पदाधिकारी दुर्गेश बजाज का कहना है कि रंग, अबीर-गुलाल के साथ भगवा होली मनाई जा रही है. 15-20 सालों से ये परंपरा चली आ रही है. सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए ये कार्यक्रम हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details