उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये - fake id of gorakhpur ssp

गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि ठगी के प्रयास का एक मामला सामने आया है. मेरी फोटो व आईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी सूचना साइबर सेल की टीम को दी गई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी
गोरखपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी

By

Published : Jul 9, 2021, 8:05 PM IST

गोरखपुर: जिले के एसएसपी दिनेश कुमार पी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर अपराध‍ियों ने उनके परिचितों से रुपये मांगना शुरू कर दिया. फोन आने पर उन्हें पता चला तो ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. साइबर सेल की टीम मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से दो घंटे में दो ट्वीट करके फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी दी. साथ ही कहा कि व्हाट्सएप की फर्जी आईडी भी बनाई गई है. इसके जरिए पैसे की मांग की जा रही है. ये साइबर अपराधी हैं. इन लोगों से सभी को सावधान रहने की जरूरत है. यदि किसी से पैसे मांगे तो झांसे में न आएं, नहीं तो कोई भी इनकी ठगी का शिकार हो सकता है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पहला ट्वीट गुरुवार की शाम 6 बजे किया. उन्होंने लिखा कि, 'कुछ साइबर अपराधी और धोखेबाज मेरे नाम, सोशल मीडिया पर बने प्रोफाइल आईडी से फोटो चोरी करके फर्जी आईडी बनाई है. ये लोग मेरे दोस्तों और अन्य जानने वालों से रुपये की मांग कर रहे हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो कृपया जवाब न दें. इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें'.

करीब एक घंटे बाद एसएसपी का दूसरा ट्वीट आया. इसमें उन्होंने लिखा कि, 'फेसबुक और व्हाट्सएप पर मेरी फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई गई है. मेरी फ्रेंड लिस्ट और कांटेक्ट में जो लोग हैं, उनसे ऑनलाइन पैसे की मांग की जा रही है. इनके रिक्वेस्ट पर पैसे ट्रांसर्फर नहीं करना है'. एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि इन जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए साइबर और सर्विलांस टीम को लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details