गोरखपुर: देश के अंदर कॉर्निया जैसी बीमारी झेल रहे करीब एक करोड़ लोगों के आंखों की रोशनी लौटाने और समाज में इसका संदेश हर किसी तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार एक अभियान चलाती है. इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर में नेत्रदान जागरूकता रैली (Eye donation awareness rally) और अंधत्व बोध पदयात्रा (blindness awareness padyatra) का आयोजन किया गया. इस जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने रवाना किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. वाई सिंह, सक्षम संस्था, गोरखपुर आप्थाल्मिक एसोसिएशन और रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर के लोगों ने भाग लिया.
यह नेत्रदान जागरूकता रैली सीतापुर आई हॉस्पिटल से निकलकर गोलघर, इंदिरा बल विहार तिराहा होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी और लोगों से नेत्रदान महादान के लिए अपील की. इस जागरूकता रैली की अगुवाई कर रहे डॉक्टर वाई सिंह ने कहा कि देश के अंदर जो एक करोड़ लोग कॉर्निया की समस्या झेल रहे हैं, उन लोगों को उससे तभी मुक्ति मिल सकती है, जब बड़ी संख्या में लोग नेत्रदान करेंगे.