उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में एक करोड़ लोग कार्निया से पीड़ित, नेत्रदान से ही लौटेगी आंखों की रोशनी

गोरखपुर में मंगलवार को नेत्रदान जागरूकता रैली (Eye donation awareness rally) निकाली गई. बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया.

Etv Bharat
गोरखपुर में नेत्रदान जागरूकता रैली

By

Published : Aug 30, 2022, 6:47 PM IST

गोरखपुर: देश के अंदर कॉर्निया जैसी बीमारी झेल रहे करीब एक करोड़ लोगों के आंखों की रोशनी लौटाने और समाज में इसका संदेश हर किसी तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार एक अभियान चलाती है. इसी क्रम में मंगलवार को गोरखपुर में नेत्रदान जागरूकता रैली (Eye donation awareness rally) और अंधत्व बोध पदयात्रा (blindness awareness padyatra) का आयोजन किया गया. इस जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने रवाना किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. वाई सिंह, सक्षम संस्था, गोरखपुर आप्थाल्मिक एसोसिएशन और रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर के लोगों ने भाग लिया.

यह नेत्रदान जागरूकता रैली सीतापुर आई हॉस्पिटल से निकलकर गोलघर, इंदिरा बल विहार तिराहा होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी और लोगों से नेत्रदान महादान के लिए अपील की. इस जागरूकता रैली की अगुवाई कर रहे डॉक्टर वाई सिंह ने कहा कि देश के अंदर जो एक करोड़ लोग कॉर्निया की समस्या झेल रहे हैं, उन लोगों को उससे तभी मुक्ति मिल सकती है, जब बड़ी संख्या में लोग नेत्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें:राजेश कोटेजा बोले, छह साल में छह गुना बढ़ी आयुष मेडिसिन इंडस्ट्री

उन्होंने कहा कि यह समस्या मात्र 5 से 7 महीने में खत्म हो जाएगी, अगर जितनी संख्या में लोगों की मौत हो रही है उसके अनुपात में लोग नेत्रदान करने के लिए जागरूक हो जाएं तो. उन्होंने कहा कि फिलहाल जरूरत है जागरूकता फैलाकर सभी परिवारों को इससे जुड़ने की. जिससे लोग मृत्यु के उपरांत आंखों को दान करने के लिए प्रेरित हो सकें. डॉ. वाई सिंह ने कहा कि नेत्रदान को लेकर लोगों के मन में किसी भी तरह की भ्रांतियां नहीं होनी चाहिए. मृत्यु के उपरांत इसका शरीर के साथ जल जाने से अच्छा है कि यह किसी के काम आ सके. विधायक विपिन सिंह ने भी कहा कि निश्चित रूप से लोगों के मन में बैठी भ्रांतियों को तोड़ने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:लावारिस लाशों का अंतिम संंस्कार करती है ये संस्था, लोगों की पीड़ा देख जगी संवेदना

ABOUT THE AUTHOR

...view details