गोरखपुरः प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान गोरखपुर दौरे पर थे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना गांव के गरीब किसान तक पहुंचे, इसके लिए वह हर संभव कोशिश करते रहेंगे. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से जुड़ी परियोजनाओं को विभाग पूरी गतिशीलता के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है. हमारी सरकार लोगों तक सुविधाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिससे गांव में बैठा हुआ आदमी और किसान लाभान्वित हो सकें.
जानकारी देते उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान. ये भी पढ़ें:- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कॉन्स्टेबल को बताया डकैत, जानिए क्यों
श्रीराम चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकले श्रीराम चौहान केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी राज्यमंत्री रहे हैं तो चार बार विधानसभा का सदस्य रहते हुए पहली बार राज्य में भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बनाए गए हैं. वह संघ और बीजेपी को भली-भांति समझते हैं. बूथ से लेकर प्रदेश और केंद्र की कमेटियों का चुनाव पार्टी के संविधान के अनुसार होता है, लेकिन मौजूदा दौर में कोशिश है कि पार्टी युवाओं को आगे लाकर उनसे बेहतर कार्य ले और वरिष्ठ लोगों को मार्गदर्शक मंडल की भूमिका निभाने दें.
श्रीराम चौहान देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की जो भी योजनाएं देवरिया जनपद में संचालित हैं, उसकी समीक्षा जिले में दो दिन रहकर किया हूं. एक बड़े गांव में चौपाल लगाकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कमियों और जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.