उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवतुल्य जनता की मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार: रवि किशन - रवि किशन का विपक्ष पर हमला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से भाजपा सांसद रवि किशन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह देवतुल्य जनता की मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन
भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन

By

Published : May 29, 2020, 4:29 PM IST

गोरखपुर: जिले से भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं. मुंबई में फंसे हुए गोरखपुर-बिहार समेत पूर्वांचल के लोगों की मदद की बात भी रवि किशन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही.

सांसद रवि किशन से खास बातचीत.

रवि किशन ने कहा कि संक्रमण के दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए जनता के बीच में जाएंगे और उन्हें मदद पहुंचाकर जागरूक भी करेंगे. इससे विरोधी दल के नेताओं के पेट में दर्द उठे तो उठे. उन्होंने कहा कि विरोधी पागल हो गए हैं. उनकी लापरवाही की ही देन है कि यूपी की ऐसी दशा बनी हुई थी जिसे सुधारने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी और प्रदेश को योगी जैसा सीएम मिला है, जिससे इस महामारी पर भरपूर नियंत्रण किया जा रहा है, नहीं तो 137 करोड़ की आबादी को संभालना मुश्किल था.


दरअसल रवि किशन लॉकडाउन के पहले चरण से 2 दिन पहले ही मुंबई चले गए थे, जिसके बाद वहीं फंस गए लेकिन वह गोरखपुर से इस दौरान अपना कनेक्शन बनाए हुए थे. उन्होंने अपनी टीम के जरिए संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच करीब तीन लाख टन खाद्यान्न का वितरण करवाया. रवि किशन ने कहा कि महाराष्ट्र में फंसे हुए पूर्वांचल और बिहार के श्रमिकों को उनकी घर वापसी के लिए उन्होंने वहां के राज्यपाल और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उन्हें पत्र भी लिखा.

खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह एक साथ गोरखपुर और मुंबई से अपनी देवतुल्य जनता की मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब तक वह मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यहां के लोगों को बैठा नहीं लेते थे, उन्हें चैन नहीं मिलता था. इसके साथ ही गोरखपुर आने की उनकी तड़प भी बनी हुई थी, जिसे हवाई सेवा के शुरू होते ही उन्होंने पूरा किया. उन्होंने कहा कि अब गोरखपुर पहुंच चुके हैं तो यहां के जरूरतमंदों की मदद करेंगे. लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और हर जरूरतमंद के लिए जहां भी चिट्ठी-पत्री लिखनी होगी लिखेंगे. क्षेत्र की जनता की मदद के लिए यहीं बने रहेंगे.

विरोधियों पर साधा निशाना
रवि किशन ने इस दौरान अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उनके निशाने पर खासतौर पर समाजवादी पार्टी और उसके नेता रहे. उन्होंने कहा कि उन पर उंगली उठाने वाले लोग अपने उस नेता से क्यों नहीं पूछते जो संकट की इस घड़ी में आजमगढ़' में लोग परेशान हैं और मदद के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं कि कहां हैं सांसद आजमगढ़. रवि किशन ने कहा कि यह तो सौभाग्य है कि देश को मोदी चला रहे हैं और प्रदेश को योगी. नहीं तो अगर इन विरोधियों के हाथ में आज सत्ता होती तो इस बीमारी से करोड़ों लोग अपनी जान गवां चुके होते.

रवि किशन ने कहा कि जो लोग उन्हें क्वारंटाइन करने की मांग कर रहे हैं. पहले वह क्वारंटाइन के नियम और कायदे को जानें, फिर उंगली उठाएं. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ सभी नियमों का पालन करते हुए गोरखपुर की जनता के बीच पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details